- Sponsored -
औरंगाबाद : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा है कि देश के सभी गांव को शीघ्र ही 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। श्री सिंह ने शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के नबीनगर एवं बारून प्रखंड की सीमा पर स्थित एनपीजीसी की विद्युत परियोजना अतिथि गृह में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना पर विद्युत मंत्रालय ने कार्य करना शुरू कर दिया है ।इसके लिए केंद्र सरकार ने तीन लाख तीन हजार करोड़ रुपए की एक योजना स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि अभी देश के सभी गांवों में 22 घंटे बिजली की उपलब्धता है और सरकार की योजना इसे बढ़ाकर सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने की है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इसके अलावा हमारा लक्ष्य ंिसचाई के लिए शीघ्र ही हर खेत तक बिजली पहुंचाने का भी है । इसके लिए देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्युत उपक्रमों को तेजी से काम करने के लिए कहा गया है । वर्ष 2015 में देश के गांवों में केवल 10 से 12 घंटे तक ही बिजली की उपलब्धता थी जिसे केंद्र की मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर अभी 22 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की है । उन्होंने कहा कि देश के शहरी इलाके में कहीं-कहीं 24 घंटे और कहीं-कहीं 23 से साढे 23 घंटे तक बिजली की उपलब्धता है जिसे शीघ्र ही 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में काम चल रहा है ।
- Sponsored -
Comments are closed.