Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अखिल राजस्थान महिला कर्मचारियों ने राज्य सरकार से की मांग

- Sponsored -

राजस्थान के श्रीगंगानगर में अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आज जिले भर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार से स्थायीकरण की मांग की।

- Sponsored -

जिला कलक्टर के ट्रेजरी गेट पर प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरना देकर बैठे रहे। धरना स्थल पर हुई सभा को जिला अध्यक्ष सीता स्वामी, संभाग अध्यक्ष छिंद्रपालकौर, जिला महामंत्री परमजीत कौर, प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजू स्वामी, मंजू सहारण बींझबायला, श्रीमती सोनू मोंगा, श्रीकरनपुर सीमा सोनी श्रीकरनपुर,विद्या बिश्नोई चूनावढ़ सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

धरना-प्रदर्शन करने के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, जिसमें मुख्य रुप से मांग की गई है कि आंगनबखड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में इसका वायदा भी किया था, जो 4 वर्ष बाद भी पूरा नहीं किया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: