- Sponsored -
लखनऊ: उच्चतम न्यायालय और देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों की 12 क्रिकेट टीमे 25 दिसंबर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू होने वाले आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में 25 से 30 दिसंबर के बीच होने वाले इस आयोजन के बारे में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में सुप्रीम कोर्ट , दिल्ली हाईकोर्ट, कोलकाता हाईकोर्ट,उत्तराखंड हाईकोर्ट,चंडीगढ़ हाईकोर्ट, हरियाणा लायर्स यूनाईटेड,इलाहाबाद हाईकोर्ट, राजस्थान हाईकोर्ट, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, डीएलडब्लू-यूपी,एआईएसए दिल्ली, और लखनऊ हाईकोर्ट की टीमे हिस्सा लेंगी। टीमों को चार पूल में बांटा जाएगा। सभी मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम, बीबीडी स्टेडियम फैजाबाद रोड, एलडीए अलीगंज स्टेडियम, सहारा स्टेडियम जानकीपुरम और सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमतीनगर में खेले जायेंगे।
एसोसिएशन के सचिव अजय ंिसह ने बताया कि उद्घाटन मैच 25 दिसंबर को केडी ंिसह बाबू स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे से चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट इलेवन बनाम रेस्ट आॅफ इंडिया हाईकोर्ट जजेज की टीम के मध्य खेला जाएगा जिसका उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश ंिबदल करेंगे। लीग मैचों की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी जिसमें 28 दिसंबर तक प्रतिदिन छह मैच खेले जाएंगे।
- Sponsored -
पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले 29 दिसंबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेला जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.