अलीगढ़: मां-बेटी की हत्या के मामले में घमासान, पीड़ित परिवार की मांगें और सरकार की कड़ी कार्रवाई की उम्मीद
- Sponsored -
अलीगढ़ में थाना गोंडा में मां-बेटी की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग रखी है. प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है.
- Sponsored -
पोस्टमार्टम के बाद मृतक दोनों मां-बेटी का शव बाग में
पोस्टमार्टम के बाद मृतक दोनों मां-बेटी का शव रिश्तेदार अपने टप्पल स्थित गढ़ी सूरजमल अपने निवास स्थल ले गया है. मृतकों के शव को बाग में रखा है.
प्रॉपर्टी विवाद में हुई हत्या
घटना से पहले मृतका प्रियंका के भाई बबलू, फूफा सुरेश की तेरहवी में पगड़ी रस्म करने पहुंचा था. बबलू ने ताऊ के लड़के मोना को तेरहवी में रस्म पगड़ी भी बांधी थी. वही इस बीच प्रॉपर्टी को लेकर कहा सुनी भी हुई. मोना ने प्रियंका को बुलाकर प्रॉपर्टी पर अपने अधिकार जताने पर नाराजगी जताई.
हाथापाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वहीं मोना उग्र हो गया और प्रियंका को पीटने लगा. प्रियंका ने जब शोर शराब मचाया तो मां मुकेश कुमारी और बबलू बचाने पहुंच गए.
घटना की बदमाशों ने प्रियंका और मुकेश कुमारी की हत्या की
बबलू ने बताया कि मोना ने प्रियंका को ठिकाने लगाने के लिए पहले से ही बदमाश बुला रखे थे. जिन्होंने प्रियंका और मुकेश कुमारी को लाठी डंडों से पीटा.
सरकार की कड़ी कार्रवाई की उम्मीद
बबलू ने मांग की है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उनके घर पर बुलडोजर चले, तभी दाह संस्कार होगा.
राजस्व मंत्री और सांसद ने प्राधिकृत कार्रवाई की उम्मीद जताई
राजस्व मंत्री अनूप बाल्मीकि और सांसद सतीश गौतम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
पुलिस की कठोर कार्रवाई की उम्मीद
घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि परिवार के लोगों ने ही मां और बेटी की हत्या की है. इस संदर्भ में थाना गोंडा में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि जो भी आरोपी घटना में संलिप्त है. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की पांच टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी है.
- Sponsored -
Comments are closed.