Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कुणाल षाड़ंगी की पहल पर सदर अस्पताल को मिले एयर कंडिशनर, टैब और टीवी

- Sponsored -

जमशेदपुर। नम्या समाईल फाउंडेशन के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सदर अस्पताल जमशेदपुर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को बेहतर, आरामदायक और सुविधाजनक बनाने को लेकर पहल की है। अमेरिकी कम्पनी हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज के भारतीय शाखा के सीएसआर फंड से आज कुणाल षाड़ंगी ने जिले के सिविल सर्जन डॉ ए के लाल को एसी, टैब और टीवी सौंपे। इस अवसर पर कुणाल ने कहा कि टैब के माध्यम से टीकाकरण में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी लोगों के रिकार्ड, आॅनलाइन स्लॉट की व्यवस्था इत्यादि का काम बेहतर तरीके से कर पाएँगे। प्रतीक्षा कक्ष में स्मार्ट टीवी लगवाया गया है जिससे प्रतीक्षारत लोगों को नंबर की सूची के साथ साथ उनको मनोरंजन के कार्यक्रम और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, कोविड संबंधी जानकारी मिल पाएगी। प्रतीक्षा हॉल में एयर कंडीशनर के लगने से गर्मी के दिनों में वैक्सीन का इंतजार करने वालों और वैक्सीन देने के काम में लगे कर्मचारियों की परेशानी कम होगी। मौके पर उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि इससे टीकाकरण में तेजी आएगी और जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस तोहफे के लिए अतिथियों ने हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज के प्रबंधन का आभार जताया। मौके पर जिप सदस्य सुदीप्तो दे राणा, संदीप शर्मा बॉबी, रमेश कुमार, गौतम प्रसाद सहित नम्या स्माईल फाउंडेशन के सदस्य निधि केडिया, राहुल गुप्ता, कृष्णा थैंकी और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.