Live 7 Bharat
जनता की आवाज

केन्द्रीय मंत्री से मिले आदिवासी समाज के अगुवा

- Sponsored -

लोहरदगा: आदिवासी समाज के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से दिल्ली में मुलाकात करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। केन्द्रीय जनजातिय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से शास्त्री भवन नईं दिल्ली में  सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उराँव के नेतृत्व में एवं  राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसादसाहू नई दिल्ली के आवास में मुलाकात की। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उराँव ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से निवेदन किया कि आपने इसी साल 10 समुदाय को झारखण्ड में अनुसूचित जनजाति को मान्यता दिलाया । हमलोग झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पं बंगाल के आदिवासी समाज  के लोग आपसे आग्रह करते हैं कि असम एवं अण्डमान निकोबार द्वीप समूह  में अंग्रेजों के शासन काल समय से रह रहे आदिवासियों को ( गोड़, संथाल, उराँव, मुण्डा, हो , खड़िया) को जो अनुसूचित जनजाति का मान्यता दिलाया है।  अरविंद उराँव ने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों के पं बंगाल , त्रिपुरा राज्य में भी गोड़, संथाल, उराँव, मुण्डा, हो , खड़िया समुदाय अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में आते हैं , परन्तु असम एवं अण्डमान निकोबार द्वीप समूह के आदिवासियों के  साथ अन्याय होता आ रहा है ।  केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के समक्ष आदिवासियों के जवलंत समस्या जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए ट्राईबल काॅलम  को पुनः लागू कराने के लिए त्वरित पहल करने और देश में आदिवासियों के पहचान के लिए तथा आदिवासियों के जमीन का हस्तांतरण आदिवासी महिला जो गैर आदिवासी पुरूष से शादी करने पर जोरों से एक बड़ी साजिश के तहत झारखण्ड, तेलंगाना एवं अन्य राज्यों में हो रहा है । इस मामले पर भी केन्द्र सरकार को कानून बनाकर आदिवासी जमीन को लूटने से बचाया जा सकता है ।  अरविंद उराँव सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा है कि  राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने वाले हैं ।संभवतः झारखण्ड की  महामहिम राज्यपाल रही द्रोपदी मुर्मू ही देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति भारत होने वाली है । फलतः इन मामलों को लेकर हम देश के सभी राज्यों के आदिवासी प्रतिनिधिमंडल महामहिम राष्ट्रपति से बहुत जल्द मिलेंगे ।  राज्य सभा सांसद धीरज प्रासाद साहू ने कहा कि हम आदिवासियों के अस्तित्व, आस्था एवं पहचान के लिए जनगणना प्रपत्र में ट्राईबल काॅलम पुनः बहाल कराने हेतू हर संभव प्रयास करेंगे । प्रतिनिधि मंडल में सुभाष तिरकी असम और विजय खेस असम राज्य से उपस्थित थे ।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: