Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद आँखे निकाली, रिश्तेदार पर शक

- Sponsored -

IMG 20220128 WA0434 IMG 20220128 WA0437राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़।जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र माँझीटोला गाँव मे ग्यारह वर्षीय मारशिला मरांडी एवं दस वर्षीय बाबूराम मरांडी की निर्मम हत्या कर दी गया।घटना में शामिल अपराधी ने बच्चों की आंखे भी निकाल ली है।मृतक रिश्ते में भाई बहन है।हत्या के इस मामले में परिजनों ने अपने रिश्तेदार पर शक जताया है।घटना की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस हरकत में आयी।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मृतक के परिजनों एवं आसपास के लोगो से की गयी पूछताछ एवं मिली जानकारी के बाद हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर सम्भावित ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी है।इधर सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनीं हेम्ब्रम, एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन भी अमड़ापाड़ा पहुंचे।एसपी एवं एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की।एसपी ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया।मृतक के पिता प्रेम मरांडी ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम उसका एक रिश्तेदार मारशिला एवं बाबूराम को अपना घर ले गया था।आज सुबह माँझीटोला गांव के खलिहान में लोगो की नजर शव पर पड़ी। लोगो ने शव के मिलने की जानकारी प्रेम मरांडी को दिया।दो बच्चों की निर्मम हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी।थोड़ी देर में ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे।परिजनों के मुताबिक हत्या के बाद दोनों बच्चों की आंखे भी निकाल ली गयी है।घटना के बाद ग्रामीणों में मातम के साथ ही गुस्सा भी है।लोगो ने पुलिस से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.