Live 7 Bharat
जनता की आवाज

Radha Ashtami 2023: वृंदावन में राधाष्टमी की तैयारी शुरू, इस दिन मनाया जाएगा जन्मोत्सव, जानें शुभ मुहूर्त

- Sponsored -

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद मथुरा वृंदावन में अब राधारानी के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। श्रीधाम वृंदावन में राधारानी का जन्मोत्सव बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है। राधावल्लभ संप्रदाय, गौड़ीय संप्रदाय समेत सभी संप्रदायों में राधारानी के जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। वहीं इस मौके निकाले जाने वाली शोभायात्रा बेहद खास होगी।

- Sponsored -

राधाष्टमी का महत्व

हिन्दू पंचांग के मुताबिक श्यामा प्यारी श्रीराधा रानी का जन्मोत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी का शुभ योग बनता है। इस बार 23 सितंबर को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

राधाष्टमी पूजा का महत्व

पंचांग के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 22 सितंबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर होगी। अगले दिन 23 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर इसका समापन होगा। इस दिन राधा जी की पूजा दोपहर में की जाती है।

पूजा मुहूर्त – सुबह 11.01 – दोपहर 01.26 (23 सितंबर 2023)

अवधि – 2 घंटे 25 मिनट

राधाष्टमी का आयोजन

राधाष्टमी के दिन राधारानी और श्रीकृष्ण दोनों की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत और पूजन करने वालों को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त, राधाष्टमी के दिन व्रत रखने एवं श्री राधा रानी की आराधना से वैवाहिक जीवन में संपन्नता और प्रेम सदैव बना रहता है।

भव्य शोभायात्रा का आयोजन

राधाष्टमी पर नगर में दिव्य और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। राधाष्टमी पर्व पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सदियों पुरानी रासलीला परंपरा का निर्वहन होगा। इस मौके पर रासलीला को देखने के लिए मंदिर सेवायतों के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। इस रासलीला में भगवान श्रीकृष्ण अपनी मां यशोदा से सगाई कराने की मांग करते हैं और मां यशोदा पर दबाव बनाते हैं कि वे उनका विवाह कराएं।

उल्लास के साथ मनाया जाएगा राधाष्टमी का महापर्व

इस मौके पर हरिदासीय संप्रदाय के आश्रमों में स्वामी हरिदास के जन्मोत्सव की धूम होगी। टटिया स्थान में राधाष्टमी का महापर्व उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। हरिदास नगर स्थित स्वामी हरिदास रसोपासना केंद्र में नौ दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बन महाराज कालेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव में दुनियाभर के दिग्गज संगीतज्ञ स्वामी हरिदास को अपनी भावांजलि अर्पित करने वृंदावन आएंगे।Make Money Youtube Thumbnail 83

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: