- Sponsored -
औरंगाबाद: शुक्रवार की शाम हुई सुजीत मेहता की हत्या में बाद अम्बा बाजार स्वत: स्फूर्त बंद है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की तैनाती की गई है। बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ समेत अन्य कई दंडाधिकारी व कई थानों की पुलिस बाजार में तैनात है। सबको सुजीत के अंतिम संस्कार का इंतजार है। दधपा बिगहा गांव में शव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी है। नागमणि के आने की बात कही जा रही है। शव अभी पड़ा हुआ है। सड़क जाम करने की तैयारी की भी बात सुनी जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.