Live 7 Bharat
जनता की आवाज

2 साल पाक एंबेसी के चक्कर लगाए, तब मिला वीजा, यूं अलग है सीमा हैदर से अंजू की लव स्टोरी

- Sponsored -

anju seema india pakistan 24 07 2023 1024x512 1

- Sponsored -

अलवर: प्यार को पाने की खातिर भारत के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू प्रसाद इन दिनों सुर्खियों में है। पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसियों ने अंजू प्रसाद की लव स्‍टोरी की जांच शुरू कर दी है। 35 साल की अंजू जो उत्‍तर प्रदेश की रहने वाली हैं और उनकी शादी राजस्थान के अलवर जिले में हुई है। फेसबुक के जरिए अंजू को पाकिस्‍तान के नसरुल्‍ला से प्‍यार हो गया। अफगानिस्‍तान की सीमा पर स्थित खैबर पख्‍तूनख्‍वां की छोटी सी जगह अपर दीर के नसरुल्‍ला के साथ उनकी लवस्‍टोरी फेसबुक पर शुरू हुई थी। अब इस ‘फेसबुकिया’ लवस्‍टोरी की पाकिस्‍तान में जांच शुरू हो गई है। अंजू की लव स्टोरी काफी हद तक पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर की तरह है। दोनों की लव स्टोरी में सबसे बड़ा फर्क यह है कि सीमा अवैध तरीके से भारत आई हैं, वहीं अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई हैं। अंजू के लिए पाकिस्तान का वीजा हासिल करना आसान नहीं था। इसके लिए करीब दो साल का इंतजार करना पड़ा।

अंजु को पाकिस्तान का वीजा लेने में हुई काफी दिक्कत

बीबीसी से बातचीत में नसरुल्‍ला ने बताया कि अंजू को पाकिस्तान का वीजा हासिल करने में काफी परेशानी हुई। नसरुल्‍ला ने बताया कि वह अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्‍तूनख्‍वां इलाके में रहते हैं। इसलिए अंजू को यहां वीजा मिलने में मुश्किल हो रही थी। उन्होंने बताया कि फेसबुक के जरिए बना संपर्क दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया। दोनों बीच इतनी नजदीकी हो गई कि उन्होंने साथ में जीवन बिताने का फैसला लिया।

लगातार पाकिस्तानी दूतावास के चक्कर लगाती रहीं अंजू

नसरुल्ला का दावा है कि उनका परिवार अंजू को साथ रखने के फैसले के साथ रहे। इसके बाद तय हुआ कि अंजू पाकिस्तान आएंगी और नसरुल्ला के परिवार से मिलेंगी। तय हुआ कि अंजू के पाकिस्तान आने पर ही मंगनी की रस्म पूरी कर ली जाएगी। कुछ दिन बाद शादी भी हो जाएगी। इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए अंजू ने पाकिस्तान के वीजा के लिए आवेदन किया। खैबर पख्‍तूनख्‍वां के लिए वीजा मिलने में काफी मुश्किल हो रही थी। दावा है कि प्यार का मामला था इसलिए अंजू ने हिम्मत नहीं हारी।अंजू दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के लगातार चक्कर लगाती रहीं। दूसरी तरफ नसरुल्लाह भी इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय और दूसरे ऑफिसों में जाते रहे। नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में लगातार अफसरों से कहती रहीं कि उन्हें पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने जाना है। आखिरकार करीब दो साल बाद पाक अफसरों को अंजू की बातें समझ में आई और उन्हें पाकिस्तान जाने का वीजा इश्यू कर दिया गया। हालांकि अंजू को दीर बाला जाने की इजाजत मिली।

नसरुल्ला के घर पर रह रही हैं अंजू

नसरुल्ला ने बताया कि अंजू सारे नियम कायदे का पालन कर पाकिस्तान आई हैं। उन्हें उम्मीद है कि एक बार वीजा लगने के चलते दोबारा पाकिस्तान आने में दिक्कत नहीं होगी। नसरुल्ला ने बताया कि अंजू भारत में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। वह छुट्टी लेकर पाकिस्तान आई हैं और भारत लौटकर नौकरी ज्वाइन करेंगी। उन्होंने बताया, ‘अंजू इस वक्त उनके घर पर रह रही हैं। यहां वह बिल्कुल शांति और आराम से रह रही हैं, लेकिन में यह खबर आने के बाद उनके घर के बाहर मीडियाकर्मियों के जुटने से वह परेशान हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनकी लव स्टोरी तमाशा न बन जाए। रविवार को जैसे ही अंजू के बारे में खबरें आनी शुरू हुईं, नसरुल्‍ला के घर के बाहर स्‍थानीय मीडिया का हुजूम लग गया। अंजू ने पत्रकारों से कहा कि वह नसरुल्ला से प्यार करती है और वह उसके बिना नहीं रह सकती। अंजू का कहना है कि उसने ट्रैवल वीजा के लिए अप्‍लाई किया। वीजा मिलने के बाद वह यहां पहुंच गई। एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक अंजू और नसरुल्ला की दोस्ती की जांच की जा रही है। अंजू पहले से ही शादीशुदा है।

पुलिस के पास अंजू

अपर दीर के जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान ने पत्रकारों को बताया कि महिला उनके साथ है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। महिला के पास वैध वीजा है और वह एक महीने तक पाक में रह सकती है। डीपीओ ने कहा कि महिला को दोषमुक्त होने के बाद मीडिया के सामने पेश किया जाएगा। एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि भारतीय महिला मीडिया से बच रही थी। जब नसरुल्ला के आने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई पत्रकार उसके घर पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि अंजू उनके घर पर नहीं है।

परिवार की मंजूरी से शादी

नसरुल्‍लाह ने पाकिस्‍तान के आज न्‍यूज को बताया कि अगले दो से तीन दिनों में वह और अंजू सगाई करने वाले हैं। फिर दस से बारह दिनों के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर शादी के लिए आएगी। यह मेरी और अंजू की निजी जिंदगी है। हम नहीं चाहते कि इसमें कोई दूसरा हस्तक्षेप करे। वह भारत लौटकर अपना काम फिर शुरू करना चाहती है। नसरुल्ला ने कहा कि वीजा प्रक्रिया पूरी करने में अंजू को दो साल लग गए। उन्होंने फैसला किया कि शादी के बारे में आखिरी फैसला लेने से पहले अंजू पाकिस्तान में परिवार से मिलेंगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: