Live 7 Bharat
जनता की आवाज

जन – जन तक पहुंचे केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: अर्जुन मुंडा

बानो स्टेशन पर बंगलुरू-हटिया एक्सप्रेस का शुरू हुआ ठहराव

- Sponsored -

21rc m 246 21052023 1 1140x570 1
सिमडेगा / बानो: खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा एवं तोरपा विधायक कोचे मुंडा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता की उपस्थिति में ट्रेन संख्या 12835 हटिया – सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बंगलुरू एक्सप्रेस ट्रेन को बानो स्टेशन पर ठहराव के पश्चात हरी झंडी (ग्रीन सिग्नल) दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही बानो स्टेशन पर “ट्रेन संख्या – 12835/12836 हटिया – सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बंगलुरू – हटिया एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या – 13425/13426 मालदा टाउन – सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस” ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बानो जैसे स्थान में कई ट्रेनें का ठहराव होने से लोगों को लाभ मिलेगा रेलवे की यही कोशिश रहती है कि नागरिक को सुविधा मिले इसके तहत बानो रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है ताकि यहां के आम जनता जिले के जनता को लाभ मिल सके.

- Sponsored -

- Sponsored -

IMG 20230521 233718

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार तत्पर है कई लाभकारी योजना लाकर जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि तिनसोगड़ा में अंडरपास निर्माण कार्य बरसात के बाद आरंभ करा दिया जाएगा मौके पर डीआरएम के द्वारा तुलसी पौधा देकर खूंटी सांसद सह जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक कोचे मुंडा को सम्मानित, स्वागत किया । इससे पूर्व डाक बंगला में कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत हुए तथा निदान करने का आश्वसन दिया उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता बेहतर कार्य कर पार्टी संगठन मजबूत बनाये. कार्यक्रम का संचालन एडीआरएम निशांत कुमार ने किया । इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव नंदकिशोर अग्रवाल विश्वनाथ बड़ाईक सोमारी कैथवार  जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुंलना वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तंगबालन एस, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता नीरज पंचाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. देबराज बनर्जी, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, डीएलओ अजय बड़ाईक, डीएसपी डेविड ए ढोढराय, आरपीएफ ओसी विजय कुमार पाण्डेय,  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

IMG 20230521 WA0064

इन ट्रेनों का बानो स्टेशन पर समय सारणी निम्नांकित है 

  • ट्रेन संख्या 12835 हटिया – सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बंगलुरू एक्सप्रेस ट्रेन का बानो स्टेशन पर आगमन 19:35 बजे एवं प्रस्थान 19:36 बजे होगा.
  • ट्रेन संख्या 12836 सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बंगलुरू – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का का बानो स्टेशन पर आगमन 16:12 बजे एवं प्रस्थान 16:13 बजे होगा.
  • ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस ट्रेन का बानो स्टेशन पर आगमन 01:54 बजे एवं प्रस्थान 01:55 बजे होगा.
  • ट्रेन संख्या 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन का बानो स्टेशन पर आगमन 15:36 बजे एवं प्रस्थान 15:37 बजे होगा.
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: