Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

प्रशासन ने चलाया सतर्कता व जागरूकता अभियान

शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण कराने एवं 15 से 18 साल के युवक युवतियों को टीका लेने की अपील

- Sponsored -

IMG 20220106 WA0015

- Sponsored -

चाईबासा : जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा आज जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो सहित चाईबासा सदर थाना प्रभारी एवं अन्य के साथ चाईबासा शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों यथा जैन मार्केट चौक, पोस्ट ऑफिस चौक सहित सदर बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा वर्तमान परिदृश्य में वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु आवश्यक विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार मास्क चेकिंग अभियान संचालित करते रहें तथा आमजनों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि चेतावनी के उपरांत जो व्यक्ति जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन पर आर्थिक जुर्माना करते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्यवाही भी कठोरता से सुनिश्चित किया जाए।

*उपायुक्त ने चक्रधरपुर में ऑक्सीजन संयंत्र अधिष्ठापन का किया निरीक्षण
चाईबासा शहरी क्षेत्र भ्रमण के उपरांत उपायुक्त के द्वारा पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा(भा.प्र.से), सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी के संग चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल का अवलोकन किया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा निर्माणाधीन ऑक्सीजन संयंत्र तत्पश्चात अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल अस्पताल में पूर्व से 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त बेड एवं 2 वेंटीलेटर युक्त बेड उपलब्ध हैं और जल्द ही इन सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु इसे पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 5 से 6 दिन में ऑक्सीजन संयंत्र अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके उपरांत अनुमंडल अस्पताल में अधिकतम 50 बेडों पर निर्बाध रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर जिला अंतर्गत सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक इलाज की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।
भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा चक्रधरपुर स्थित मारवाड़ी विद्यालय में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों हेतु जारी टीकाकरण कार्यों का भी अवलोकन किया गया। इस क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से टीकाकरण कैंप का आयोजन करते हुए विद्यालय के पोषित क्षेत्र में रहने वाले उपर्युक्त आयु वर्ग के सभी लक्षित लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य आने वाले दिनों में पूरा किया जाए। उपायुक्त के द्वारा टीका लेने हेतु आए हुए बच्चों से वार्तालाप करते हुए उन्हें अपने आसपास के लोगों को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा मारवाड़ी विद्यालय में एससीए/एडीएफ मद से निर्मित साइंस पार्क का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त पार्क के निर्माण का मुख्य उद्देश्य प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता लाना है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भविष्य में आसपास के स्कूली बच्चों को भी उक्त साइंस पार्क का लाभ मिल सके, इसके लिए रोस्टर अनुसार आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का विज्ञान के प्रति रुझान बढ़े, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा उक्त विद्यालय सहित कुल 5 स्थानों का साइंस पार्क निर्माण के लिए चयन किया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.