Live 7 Bharat
जनता की आवाज

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

- Sponsored -

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में सक्रिय मामले बढे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.05 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,428 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 190 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 5,30,695 बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 13 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 24 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,607 हो गयी है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गयी है।
केरल में 13 सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,397 रह गये हैं। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,106 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,550 स्थिर है।

- Sponsored -

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 20 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,221 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,270 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।

- Sponsored -

महाराष्ट्र में 12 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 148 हो गयी है। इस दौरान 20 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,948 तक पहुंच गयी है। राज्य में दो मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,415 तक पहुंच गयी है।

पंजाब में कोरोना संक्रमण के नौ सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7,64,863 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 19,289 है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: