Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कोरोना के सक्रिय मामले 197 दिन के न्यूनतम स्तर पर

- Sponsored -

नयी दिल्ली :देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामले 1335 कम होकर 2,73,889 रह गये, जो 197 दिन का न्यूनतम स्तर है।
इस बीच देश में शुक्रवार को 69 लाख 33 हजार 838 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 50 हजार 961 हो गया है। इसी दौरान 25,455 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 68 हजार 599 हो गयी है। सक्रिय मामले 1335 घटकर दो लाख 73 हजार 889 रह गये हैं। वहीं 234 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,573 हो गया है।देश में रिकवरी दर 97.86 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.81 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 28 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 143081 रह गयी है। वहीं 13767 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4526429 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 95 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25182 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 109 घटकर 39952 रह गये हैं जबकि 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139117 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6374892 हो गयी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.