- Sponsored -
डीसी के निर्देश पर बीसीसीएल के जीनागोरा कांटा घर पर खनन विभाग का छापा
झरिया: बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के जीनागोरा कांटा में शनिवार की देर शाम धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन विभाग ने छापेमारी कर कोयला लोड 5 ट्रकों को जब्त कर अलकडिहा पुलिस को सौंप दिया। उपायुक्त संदीप कुमार को मिली गुप्त सूचना के आलोक में जिला खनन विभाग ने कोयला ग्रेड में हेराफेरी कर अवैध रूप से ट्रकों में कोयला लोडिंग किए जाने को लेकर उक्त कार्रवाई की है।
छापेमारी से कर्मियों और अधिकारियों में मचा हड़कंप
सूचना के अनुसार शनिवार की शाम खनन विभाग के खान निरीक्षक सुनील कुमार, दिलीप कुमार ने जीनागोरा कांटा घर पर छापामारी कर आरओएम कोयला के डीओ पर स्टीम कोयला लदे पांच ट्रक को जब्त किया। जांच के दौरान ट्रक संख्या एनएल 01 एन 3208,डब्ल्यू बी 37 सी4365, जेएच 02 एटी 7986,जेएच 10 बीएच 7211 व जेएच 02 एटी 9251 पर उच्च क्वालिटी का स्टीम कोयला लदा पाया गया। जब्त ट्रकों के कागजात की जांच पड़ताल करने पर टीम ने पाया की जब्त सभी ट्रक आरओएम कोयला उठाव करने पहुंचे थे। समाचार लिखे जाने तक उक्त ट्रको में किस परियोजना से कोयला लोड किया गया। इसकी जांच पड़ताल जारी रही है। वही विभाग की छापेमारी से उपस्थित बीसीसीएल कर्मी व अधिकारियों में हडकंप मच गया। छापामारी टीम ने जब्त ट्रक को अलकडीहा ओपी को सौप दिया। इस सबंध में परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार के शिकायत पर अलकडीहा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
- Sponsored -
- Sponsored -
शिकायत के आलोक में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई
खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि कोयला की क्वालिटी में हेराफेरी करने की शिकायत लगातार धनबाद उपायुक्त को मिल रही थी। उपायुक्त के निर्देश पर दो दिन पूर्व तोपचांची थाना क्षेत्र में छापामारी कर कोयला लदे तीन ट्रक को जब्त किया गया था। जिसमे वाशरी 5 ग्रेड की जगह पर ग्रेड 3 का कोयला लदा पाया गया। मामले की खुलासा होने पर लोदना क्षेत्र का माइनिंग चलान रोका गया। जिससे कोयला लदे सभी ट्रकों की जांच हो सके। उसके बाद शनिवार को वरीय अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की कार्रवाई की गई। जिसमे उक्त पांच ट्रक में कोयले का हेराफेरी का मामला सामने आया। मामले का खुलासा होने के बाद पीओ को जब्त ट्रको के चालक,खलासी, डीओ होल्डर सहित सबंधित लोडिग प्वाइंट के सक्षम बाबू व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीओ को जांच पड़ताल कर उक्त गोरखधंधे पर अविलंब रोक लगाने की बात कही गई।
शिकायत मिली है, जांच कर होगी कार्रवाई:
मामले को लेकर अलकडीहा ओपी प्रभारी संजीव करण ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। जांच पड़ताल कर दोषियो के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।
- Sponsored -
Comments are closed.