- Sponsored -
राजू वर्मा
बाघमारा: एक गांव जहां के रिश्तों का समावेश और उसके साथ सुकून चैन से रहते हैं आमलोग। पर जरा सोंचिये की जब किसी का पूरा गांव ही मौत के साये में हो तो उन ग्रामीणों की जिंदगी किस हाल में होगी।
बीसीसीएल ब्लॉक 02 के बेनीडीह मेन साइडिंग के समीप की बस्ती बेनीडीह राय टोला जहाँ के लोग आज मौत के साये में जीने को मजबूर है।
गांव के चारों ओर धुएं का गुबार से घिरा हुआ है जो रात के अंधेरे में दहकता हुआ अंगारा दिखता है।और यह भयावह नजारा स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी कार्यशैली और बेपरवाही का कारण हैं।आस पास के इलाके में फैली यह जहरीली गैसों का गोफ जिसके कारण ग्रामीण दहशत में है।इस सम्बंध में स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन को लिखित सूचना भी दी गयी है।
- Sponsored -
साथ ही इस समस्या का निदान को लेकर गांव को विस्थापित करने के प्रस्ताव को लेकर ग्रामीणों ने सहमति भी जताई है।पर अबतक इस दिशा में ठोस पहल नही की गई है।
मौजूदा हालात को लेकर ग्रामीणों में दहशत इस कदर हावी है कि लोगों को रातभर नींद भी नहीं होती है,और जब पास के खदान में हैवी ब्लास्टिंग होता है तो लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं,यहाँ तक कि रात में जब बारिश होता है तो लोग घरों से बाहर रात गुजारते हैं।
- Sponsored -
मन ने डर लगा रहता है कि कब घर गिर जाए और हमारी जान चली जाए।ग्रामीणों की ये हालत जिसको लेकर जिम्मेदार स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन अविलंब इसपर ठोस पहल नही करती है तो यह कहना गलत नही होगा कि बेनीडीह गांव में भी झरिया का भयावह मंजर जल्द ही देखने को मिलेगा।
- Sponsored -
Comments are closed.