- Sponsored -
मिर्जापुर : सावन के पवित्र महीने में सिर्फ भगवान शिव की ही पूजा नहीं होती बल्कि, सावन के इस मौके पर मिर्जापुर जिले चुनार में स्थित माता बड़ी शीतला माता के दरबार में भी भक्तों और कावरियों की खासी भीड़ देखी जाती है। सावन के इस मौके पर वाराणसी के श्रवण कुमार कहे जाने वाले शिवेश मिश्रा उर्फ बल्लू पंडित ने शनिवार की रात में अपने घर से दंडवत करते हुए श्री श्री बड़ी शीतला माता धाम रविवार को पहुंचे लगभग 25 किमी की दंडवत यात्रा की और माता शीतला का दर्शन पूजन किया। काशी में वैसे तो भक्तों की कमी नहीं है मगर माता के प्रति श्रद्धा प्रेम भाव को देखकर माता के दरबार के सभी अचंभित हो गए।
- Sponsored -
चौक थाना अंतर्गत शीतला गली निवासी शिवेश मिश्रा दंडवत कर 25, किलोमीटर पहुंचे शीतला धाम माना जाता है कि आस्था का प्रतीक खत्म नहीं हुआ या लुफ्त नहीं हुआ लोग आज भी जीवित कल रखे हैं ऐसा ही वाक्य वाराणसी से दंडवत करते हुए मिर्जापुरी स्थित मां शीतला धाम पहुंचेजबकि वाराणसी दशाश्वमेध घाट पर भी शीतला माता मंदिर धाम मौजूद है लेकिन अपनी-अपनी आस्था का प्रतीक सिद्ध करने श्रद्धालु मौजूद माता का धाम को छोड़ बड़ी शीतला धाम जाना माना जाता है!क्योंकि इनकी बड़ी खासियत है यह है कि जो मन्नते वह मुरादे मांगा जाता है वह सफलतापूर्वक मिलता हुआ नजर आता है!
- Sponsored -
Comments are closed.