Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

डोडा से भरा ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त,पुलिस को देख दो मोटरसाइकिल छोड़ भागे तस्कर

- Sponsored -

चतरा: मंगलवार को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भांग कोरचा के जंगल से डोडा से भरे एक ट्रक के साथ एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। जब्त ट्रक आरजे 04जीबी 4351 तथा सोनालिका ट्रेक्टर का इंजन नम्बर 3102एफ एलयू 83 जी 74355 एफ 19 को जब्त किया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि भांग कोरचा के जंगल में कुछ तस्कर राजस्थान के ट्रक में सोनालिका ट्रेक्टर के माध्यम से डोडा लोड कर रहे हैं। सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए स्वयं थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई दिनेश हेम्ब्रम, एएसआई दुखी महतो, शशिकांत ठाकुर, रवींद्र नाथ ठाकुर आदि के साथ भंग कोरचा पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। मौके से एक पल्सर जेएच 13जी 2023 तथा जेएच 01 एके 1537 बरामद किया गया। एसडीपीओ ने आगे बताया कि बरामद ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल के आॅनरों की पहचान करने के साथ तस्करों की भी पहचान की जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.