आकर्षक और शानदार डिजाइन वाले स्मार्टफोन Vivo V-Series ने आज भारत में ली एंट्री।
काफ़ी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफ़ोन।
- Sponsored -
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी VIVO ने V-Series के अंतर्गत आज अपना VIVO V23 SERIES स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए है,VIVO V23 और VIVO V23 PRO। यह स्मार्टफोन दूसरे स्मार्टफोन से काफी हटकर और अलग है।
स्मार्टफोन सीरीज के बारे में अधिक जानकारी:
यह एक 5G स्मार्टफोन है,जिसका फ्रंट/सेल्फी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है।इस स्मार्टफोन का पीछे तरफ का/बैक डिजाइन काफी अलग और आकर्षक तरीके का बना है,जिससे एक इफेक्ट नजर आता है,उसे डुअल इफेक्ट कहते है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल बैक/रेयर कैमरा है जिसका मेन लेंस 108 मेगा पिक्सल का है, सेंसर के साथ।Vivo ने इसे flipkart पर लॉन्च किया है,VIVO V23 PRO की सेल की शुरुआत 13 जनवरी वही VIVO V23 की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।यह मोबाइल दो रंग में उपलब्ध होंगे, SUNSHINE GOLD और STARDUST BLACK। VIVO V23 PRO का डिस्प्ले 6.56 इंच वहीं VIVO V23 का डिस्प्ले 6.44 इंच है।
- Sponsored -
स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स:
- Sponsored -
(i) V23 PRO का मेन कैमरा 108 मेगा पिक्सल का है,साथ ही 8 मेगा पिक्सल का लेंस और 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो सेंसर लगा है।
वहीं VIVO V23 का मेन कैमरा 64 मेगा पिक्सल का है,साथ ही 8 मेगा पिक्सल का सेंसर और 2 मेगा पिक्सल का लेंस लगा है।
(ii)VIVO V23 PRO और VIVO V23 Funtouch OS 12(Android 12) पर काम करते हैं।
(iii) V23 PRO की बैटरी 4300mAh वहीं V23 की बैटरी 4200mAh की है।
VIVO के नए स्मार्टफोन सीरीज की कीमत।
VIVO V23 PRO की कीमत
₹38,990(8GB RAM+128GB ROM)
₹43,990(12GB RAM+256GB ROM)
VIVO V23 की कीमत
₹29,990(8GB RAM+128GB ROM)₹34,990(12GB RAM+256GB ROM)
- Sponsored -
Comments are closed.