- Sponsored -
झांसी: दरअसल पूरा मामलाजनपद के पूँछ थाना क्षेत्र से सामने आया है पूँछ थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह और कुलदीप पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। पीड़ित के पिता के मुताबिक 18/07/2022 को समय करीब 10:30 बजे सुबह पीड़ित का बेटा नीरज उम्र करीब 16 वर्ष मोहल्ले के ही तुलसीराम की दुकान के उद्घाटन के लिए अंबेडकर चौराहे ब्रिज के नीचे वीरेंद्र कुमार के साथ जा रहा था। तभी वह एरच रोड के पास पहुंचे, तो वहां खड़े तीन पुलिसकर्मियों ने उसे रोका उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुकान के उद्घाटन में जा रहा है। तभी पुलिसकर्मियों ने उससे गाड़ी के कागजात मांगे पुलिसकर्मियों को उसने गाड़ी के कागजात दिखाएं। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे 2 हजार रुपए की मांग की पैसे ना देने पर उसे थाने ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे पूँछ थाने ले आए, और उसको लौकब में बंद कर उसके साथ जमकर मारपीट की, घटना में प्रार्थी के पिता ने आरोप लगाए हैं कि थाना अध्यक्ष सुरेंद्र व एसआई कुलदीप द्वारा उसके पुत्र के साथ इतनी मारपीट की कि वह मेडिकल कॉलेज झाँसी में भर्ती है जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। प्रार्थना पत्र देते हुए प्रार्थी के पिता ने बताया कि उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया, कि जब वह चीखने लगा तो उसके मुंह में पुलिसकर्मियों ने कपड़ा भर दिया, साथ ही उसे जातिसूचक गालियां दी गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी से न्याय की गुहार लगाई है।
- Sponsored -
Comments are closed.