Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रातू रोड-फ्लाईओवर निर्माण को लेकर सड़क किनारे दुकानों पर चला बुलडोजर

- Sponsored -

रांची : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर (फ्लाईओवर) का निर्माण के लिए सड़क किनारे मकान-दुकान को तोड़ने के लिए शनिवार को प्रशासन ने जेसीबी और बुलडोजर लगा दिया। पिस्का मोड़ से लक्ष्मीनगर मोड़ के बीच दर्जनों दुकानों को तोड़कर हटाने की कार्रवाई प्रशासन की ओर से प्रारंभ की गयी। इन्हें पहले भी नोटिस देकर दुकानों को स्वयं हटाने का आदेश दिया गया था। कुछ ने हटाने की कार्रवाई की थी। करीब 74 दुकानों को हटाने का नोटिस दिया गया था लेकिन अधिकांश दुकानदार जगह खाली नहीं कर रहे थे। ऐसे में शनिवार के दोपहर में प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती करायी गयी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेसीबी से दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ हुई। राज बैंक्वेट हॉल का भवन सहित गैराज के बाहरी भाग को तोड़ कर हटाया गया। बैजू मोटर दुकान भी खाली हुआ इसी के साथ लगे दर्जनों दुकान भी खाली होने लगे। रविवार तक सारे दुकानों को तोड़कर हटाया जायेगा। हालांकि, दुकानें अचानक तोड़े जाने पर कुछ देर अफरातफरी मच गयी। कई दुकानदारों ने विरोध भी किया पर प्रशासन के आगे एक न चली। इसके बाद अधिकांश दुकानदारों ने अपने दुकानों को खाली करना प्रारंभ कर दिया है। इनमें कुछ अपनी जगह पर पीछे से दुकान बनाने भी शुरू कर दिए है। भवन मैटेरियल भी इन्होंने सड़क पर गिरा रखा है। बता दें कि, कचहरी से पिस्का मोड़ से आगे लक्ष्मीनगर चौक से कुछ आगे तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाना है। इटकी रोड में भी यह कॉरिडोर कुछ दूर तक बनेगा। इसके लिए विगत कुछ दिनों से पिस्का मोड़ से आगे दुकानों-मकानों का तोड़ने का काम भी चालू हो गया है। एनएचएआई व प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार वर्तमान जो सड़क है और जहां तक पेवर ब्लॉक बिछा हुआ है उससे 12 फीट तक सड़क चौड़ी होगी। इसलिए सड़क किनारे दुकानों को तोड़ा जा रहा है। लगभग 12 फीट तक जमीन अधिग्रहित की गयी है। 12 फीट बाद ही बिजली पोल भी गाड़े गये हैं। बता दें कि, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कचहरी के जाकिर हुसैन पार्क से रातू रोड ,पिस्का मोड़ होते हुए हेहल सर्ड के पहले तक होगा। 2.45 किमी इस ब्रिज के निर्माण मेेंं 535 करोड़ की लागत आयेगी। बीच में फ्लाईओवर होगा और दोनों किनारे नीचे से वाहन चलने वालों के लिए सड़क भी होगी। फुटपाथ भी बनाया जायेगा। दुकान-मकान तोड़ने के एवज में रेयतों को मुआवजा राशि भी दी गयी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: