Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

स्मृति के मुलायम से आशीर्वाद लेने की तस्वीर ने बटोरी सुर्खियां

- Sponsored -

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच संसद से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है।

बजट सत्र के दौरान सोमवार को मुलायम सिंह यादव संसद की सीढ़ियां उतर रहे थे, तभी वहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आ गईं। श्री सिंह को देखते ही वह उनकी ओर हाथ जोड़कर बढ़ीं और झुककर उन्हें प्रणाम किया। मुलायम ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद श्रीमती ईरानी खड़े होकर मुलायम के सीढ़ी उतरने का इंतजार करती नजर आईं। उत्तर प्रदेश चुनाव में एक ओर जहां भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी चल रही, वहीं संसद से आई यह तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है।

- Sponsored -

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी संसद में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सहारा देते दिखे।

इसके अलावा श्रीमती इरानी की एक और तस्वीर सामने आई , जिसमें वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ एक बार देखती हुई नजर आयी, लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। लोकसभा की सीढ़ियों पर दोनों नेता अलग-अलग छोर पर खड़े थे। एक तरफ राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के पास खड़े थे तो दूसरी तरफÞ श्रीमती ईरानी, श्री नकवी के साथ बात कर रही थी।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.