- Sponsored -
पाकिस्तान गई अंजू का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नसरुल्ला के साथ है और पाकिस्तान की आजादी के मौके पर केक काट रही है। 14 अगस्त को पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। अंजू ने पहले ही कहा था कि वह गद्दार नहीं है, और इस नए वीडियो के साथ वह इस दावे को और भी मजबूत कर रही है।
- Sponsored -
इस वीडियो में अंजू ने बताया कि वह अपने पाकिस्तानी फेसबुक दोस्त से मिलने के लिए ख़ैबर पख्तूनख्वा गई थी। उसके पास दो बच्चे हैं और वह पहले से ही शादीशुदा है।
अंजू ने एक दिन पहले जारी वीडियो में खुद को गद्दार मानने से इनकार किया था। इसके बाद भारत में लोग उस पर सवाल उठा रहे हैं। अंजू ने अपनी बात में यह कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों खूबसूरत देश हैं, और वह गद्दार नहीं है। उसने कहा, “सबको यही लग रहा है कि मैं आकर यहाँ की तारीफ़ कर रही हूँ। ऐसा नहीं है, जो सच है वही बता रही हूँ। भारत भी खूबसूरत है और यह एक ही जमीन है। बॉर्डर तो बाद में बना है। मुझे भारत से प्यार नहीं है, ऐसा हरगिज़ नहीं है।”
- Sponsored -
अंजू ने खुद के बारे में यह कहकर मीडिया की अफ़वाहों को ख़त्म किया है कि उसकी एक फ़ोटो दिखाकर उसे दुश्मन बताया जा रहा है और उसे गद्दारी का आरोप लगाया जा रहा है। वह इसलाम अपनाने के बाद ने निकाह किया है और अब उसने खुद का नाम फातिमा रख लिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.