गिफ्ट वाउचर देकर इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का खेल।
रांची के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय हैं इंश्योरेंस ब्रोकर एजेंट।
- Sponsored -
रांची: गिफ्ट वाउचर का लालच देकर इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का मायाजाल बुना जा रहा है। राजधानी रांची के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे इंश्योरेंस ब्रोकर कंपनियों के एजेंटों का जाल फैला हुआ है। जानकारी के अनुसार इंश्योरेंस ब्रोकर कंपनियों के एजेंट मार्किट या मॉल के बाहर सक्रिय रहते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति मार्केटिंग कर बाहर निकलते हैं तो सक्रिय एजेंट गिफ्ट वाउचर थमाकर नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट कर लिया जाता है। दूसरे दिन मोबाइल पर वाउचर में गिफ्ट निकलने की सूचना देकर उपहार के लिए कपल को निर्धारित स्थल पर बुलाया जाता है।
- Sponsored -
एक घंटे के प्रेजेंटेशन के नाम पर इंश्योरेंस पॉलिसी, होलीडे पैकेज, मेडिकल पैकेज आदि को लेकर इस तरह घेराबंदी की जाती है कि लोग न चाहते हुए भी इनके बिछाए जाल में फंस जाते हैं। गिफ्ट के नाम पर ग्लास बॉल या अन्य सस्ते उपहार थमा दिया जाता है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जब तमाम प्रयासों के बावजूद कोई इनके जाल में फंस नहीं पाता तो उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाकर बगैर गिफ्ट दिए ही टरका दिया जाता है। अभी तिब्बत मार्किट के पास एबी आईबीपीएल इंश्योरेंस ब्रोकर कंपनी के एजेंट सक्रिय हैं जो गिफ्ट लेने के लिए मरक्यूरी रेजीडेंसी के थर्ड फ्लोर पर बुलाकर लोगों को अपने जाल में फांसने के प्रयास में लगे हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.