Live 7 Bharat
जनता की आवाज

एक दूजे के हुए प्रेमी और प्रेमिका, पुलिस चौकी परिसर में बने मंदिर में हुआ सिंदूरदान

- Sponsored -

आजमगढ़ :गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिसया गांव निवासी सौरभ कुमार पुत्र विनोद व माला पुत्री चंद्रिका का विवाह शनिवार की बीती देर शाम पुलिस चौकी गंभीरपुर परिसर में बने मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहना कर सिंदूरदान हुआ। आपको बताते चलें कि सौरभ कुमार व माला दोनों एक ही गांव के निवासी हैं 1 वर्ष पूर्व दोनों में प्रेम हुआ और प्रेम धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। शनिवार की सुबह माला के परिजन गंभीरपुर पुलिस को सौरभ कुमार के खिलाफ तहरीर दी जिस पर गंभीर को पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाया काफी देर तक चली बातचीत में दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। उसके बाद देर शाम पुलिस चौकी परिसर में बने मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर सौरभ व माला ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूरदान हुआ उसके उपरांत परिवार के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: