Live 7 Bharat
जनता की आवाज

माहुलसाई तालाब में फिर एक की डूबकर मौत

- Sponsored -

 माहुलसाई तालाब बना भुतहा तालाब ,अब तक कई व्यक्ति डूब कर हो चुकी है मौत

- Sponsored -

चाईबासा :  मुफस्सिल थाना अंतर्गत माहुलसाईं तालाब में फिर  एक व्यक्ति की डूब कर मौत हो गयी है. सोमवार को तालाब में तैरता हुआ शव पाया गया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जाता है क‍ि शुक्रवार की शाम को एक व्यक्ति को तालाब के आसपास घूमते हुए देखा गया था. आशंका व्यक्त की जा रही है क‍ि यह व्यक्ति शुक्रवार को तालाब में डूब गया था, लेकिन दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शव बाहर नहीं निकल पाया होगा. सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब तालब में तैरते शव को देखा तो इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद पाठक को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया. हालांकि, पानी में रहने के कारण शव काफी फुल गया है और शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया है. लोग शव की पहचान नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अब तक कई लोग तालाब में डूब चुके हैं. जानकार बताते हैं कि हर साल इस तरह से लोगों की अचानक डूबकर मौत हो जाती है. इस तालाब से लोग काफी भयभीत रहते हैं. कुछ लोग इसे भुतवा तालाब की संज्ञा भी देते हैं. इस तालाब में चट्टान भी है. जिसमें फिसलकर लोग सीधे तालाब के गहरे पानी में चले जाते हैं. इसके बाद वे निकल नहीं पाते और उनकी मौत हो जाती है. पिछले पांच सालों में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है तो लोग इस भुतहा तालाब कहने लगे हैं.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: