Live 7 Bharat
जनता की आवाज

साहिबगंज:आटो चालक चंदन के हत्यारे की गिरफ्तारी को सड़क जाम

- Sponsored -

साहिबगंज: आटो चालक चंदन कुमार यादव के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को स्वजन सड़क पर उतर गए। सुबह करीब 11.15 बजे साहिबगंज-मिजार्चौकी मुख्य पथ को जाम कर दिया। इस वजह से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंच गयी है।बीडीओ सुबोध कुमार पहुंचे। वे स्वजनों को समझा-बुझा रहे हैं। गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्ठा निवासी आटो चालक चंदन कुमार यादव को रविवार की देर शाम साहिबगंज स्टेशन परिसर में मिथुन कुमार नामक युवक ने चाकू मार दिया था। इससे चंदन कुमार यादव की मौत हो गयी थी। मिथुन कुमार रसूलपुर दहला का रहनेवाला है तथा स्टेशन परिसर में पानी बेचता था।
घटना की प्राथमिकी जीआरपी थाने में दर्ज की गयी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की लेकिन वह फरार हो गया। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया। इसके बाद स्वजन शव लेकर पहुंचे और गोपाल पुल के पास सड़क पर उसे रखकर जाम कर दिया। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में यह घटना हुई। सड़क जाम होने की वजह से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। लोग किसी तरह गली के रास्ते निकल रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: