Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भाजपा के एक दर्जन सांसद व 40 विशिष्ट अतिथि पहुंचे बाबा नगरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया अगवाई

- Sponsored -

दिल्ली देवघर की पहली फ्लाइट से पहुंचे थे सभी अतिथि
देवघर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा के एक दर्जन सांसद समेत 40 विशेष अतिथि देवघर दिल्ली के पहली फ्राइट से गोड्डा सांसद निशिकांत दुवे के आतिथ्य में बाबा नगरी पहुंचे।वहीं दोपहर के समय एयरपोर्ट में उतरने के बाद सभी लोगों का स्वागत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजया सिंह के नेतृत्व में चंदन टीका और आरती दिखाकर पारंपरिक तरीके से किया गया।
2 7
दिल्ली देवघर पहली फ्लाइट में मुख्य रूप से डॉ निशिकांत दुबे के साथ कुल 12 सांसद समेत 40 विशेष अतिथि थे।इंडिगो के अधिकारियों की टीम पहले कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी।वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने बीते गुरुवार को तैयारियों की समीक्षा भी किया था।12 सांसदों में डॉ निशिकांत दुबे,राजीव प्रताप रूडी,मनोज तिवारी,दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन,बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक सांसद अनुराग शर्मा,प्रवेश वर्मा,कमलेश पासवान,सुनील सिंह,रविंद्र कुशवाहा,सुब्रत पाठक शामिल थे।जबकि विशिष्ट अतिथि के  तौर पर अभिनेता शेखर सुमन,भोजपुरी अभिनेत्री,आम्रपाली दुबे,गायक रितेश पांडे दीपक ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

- Sponsored -

- Sponsored -

3 6
तत्पश्चात सांसदों का काफिला एयरपोर्ट से निकला जो रोड शो में तब्दील हो गया।इस दौरान उनके स्वागत के लिए शहर के प्रबुद्ध जन भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।वहीं रास्ते में रोड शो के दौरान पांडे दुकान,अंबे गार्डन,बाजला चौक, रिलैक्स होटल,सत्संग चौक,वीर कुंवर सिंह चौक,बेला बागान आदि जगहों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने सभी सांसदों का स्वागत किया।मौके पर सड़क किनारे हजारों की संख्या लोग खड़े हो इनका स्वागत करते दिखे।तत्पश्चात सांसदों का काफिला पुनासी डैम पहुंचा जहां उनके भोजन की व्यवस्था थी।बताते चलें कि रोड शो के दौरान 16 घोड़ों का काफिला भी शामिल था जिन्हें बिहार के मुंगेर से मंगाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या के समय सभी सांसद बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा बैधनाथ का श्रृंगार दर्शन देखने की संभावना है। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस और मैहर गार्डन में व्यवस्था किया गया था।जानकारी के अनुसार सभी सांसदों की वापसी 31 जुलाई के दोपहर की फ्राइट से होना है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: