Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

आग से जलकर राख हुई एक दर्जन दुकानें; लाखों रुपये की क्षति

- Sponsored -

धनबाद: हीरापुर बाजार हीरा मार्केट के सामने लगी आग से 12 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। घटना शुक्रवार की देर रात की है। आगलगी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुुपये के सामान की क्षति हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात करी दो बजे के आसपास अचानक हीरापुर की फुटपाथ दुकानों में आग लग गई। आग की लपटें काफी उंची उठ रही थीं। आग लगने के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगने की सूचना पर दुकानदार काफी संख्या में जुट गए। दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची। शनिवार की अह सुबह करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। जहां आग लगी है यहां पर सब्जी, जरूूरी सामान, बर्तन, पूजा सामग्री, मिट्टी के बर्तन, कपड़ा, फल समेत तमाम तरह की दुकानें हैं, जो जलकर राख हो गई। इधर अग्निशमन विभाग की मानें तो आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है। इधर दुकानदार इस घटना को साजिश करार दे रहे हैं।
हीरापुर हटिया में एक हीरा मार्केट बना हुआ है। इस मार्केट के ठीक सामने पार्किंग के लिए जगह छोड़ी गई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह स्थान कब्जा में चला गया। यहां पूजा सामग्री, फल, कपड़ा की दुकानें खुल गई। सभी दुकानें बांस से बनी हुई थीं। इस घटना स्थल के ठीक सामने सदर अनुमंडल पदाधिकारी का भी आवास है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.