Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बागबेड़ा को स्वच्छ बनाने के लिए चलेगा कचड़ा उठाव अभियान

- Sponsored -

जमशेदपुर। पोटका विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों से कचड़ा उठाव अभियान प्रारंभ कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का आश्वासन दिया हैं। विधायक संजीव सरदार ने जेसीबी, ट्रैक्टर एवं मजदूरों के सहयोग से कचरा उठाव अभियान के तहत पूरे बागबेड़ा क्षेत्र को कचरामुक्त स्वच्छ बनाने की बाम कही हैं। उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द यह अभियान का शुभारंभ कर क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरियाली बनाने का कार्य किया जाएगा। सफाई की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने विधायक को एक मांग पत्र सौंपा हैं। इसी दौरान उन्होंने आश्वासन दिया है। गुप्ता के द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि पूरे बागबेड़ा क्षेत्र कचरे का ढेर पर बसा हुआ है। गली- मोहल्ले, चैक-चैराहे पर कचरो का अंबार होने के कारण कभी भी संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका है। श्री गुप्ता ने बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान के समीप मुख्य सड़क के किनारे कचरे का ढेर, गणेश पूजा मैदान, शहीद मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, कुंवर सिंह मैदान, दुर्गा पूजा मैदान,वारलेश मैदान, शंख बाबा मैदान, राजेंद्र स्कूल के समीप मुख्य सड़क के किनारे, मजार के बगल में सटे दीवार के किनारे, शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के बगल में, गांधीनगर मुख्य सड़क के किनारे, रामनगर बजरंगबली मंदिर के पास कचरो के जगहों को चिन्हित किया गया है। इस मौके पर वार्ड सदस्य भवनाथ सिंह, वंदना गुप्ता, संगीता देवी, मनोज राय, नीलू श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.