Live 7 Bharat
जनता की आवाज

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत नामित को मिला दस लाख का चेक

- Sponsored -

शाहिर रजा खान
कुडू-लोहरदगा: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार एवं शाखा प्रबंधक समीर त्रिवेदी ने बुधवार 20 जुलाई को एसबीआई जेनेरल के पर्सनल एक्सीडेंटल इन्सुरेंस (पाई) के नॉमिनी कोलसिमरी गांव निवासी शिवनारायण महतो को 10 लाख का चेक प्रदान किया। गौर तलब है कि बिते वर्ष 14 नवंबर की शाम शिवनारायण महतो के 24 वर्षीय पुत्र गंगा महतो की टाटी के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी थी। मृतक गंगा महतो ने झरखंड राज्य ग्रामीण बैंक कुडू शाखा में एसबीआई जेनरल इन्सुरेंस का 500 रू वार्षिक का व्यतिगत दुर्घटना बीमा (पाई) कराया था। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि एसबीआई की ( पाई) नामित व्यक्ति को बीमा धारक की मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है। इसलिए सभी व्यक्ति को बीमा ज़रूर कराना चाहिए। उन्होंने प्रस्तावना पत्र में नॉमिनी के संबंध में स्पष्ट रूप से उल्लेख करने की सलाह देते हुए बताया कि नॉमिनेशन ही यह स्पष्ट करता है कि पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाने की स्थिति में दावा राशि का भुगतान किसे किया जाना है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जारही कई तरह की दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय गुमला के वरिष्ट शाखा प्रबंधक कुमार अभिषेक, एसबीआई जेनेरल की शंकुल प्रबंधक शिवानी सिंह, बिस सूत्री अध्यक्ष सदरूल अंसारी, समाजसेवी शमीम अहमद खान, सहायक प्रबंधक मम्पि प्रिया सेन, खजांची मिलन कुमार दुबे, कर्मी बसंती कुमारी, शिव शंकर राम आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: