- Sponsored -
मोतिहारी: जिले मेहसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव निवासी किसान उदय नारायन सिंह के घर नौ लाख की चोरी हो गयी। चोर घर का मुख्य दरवाजा खोल अंदर घुस गए व गोदरेज अलमीरा का ताला तोड़ कर करीब 6 लाख का आभूषण, दो लाख का कपड़ा ,चालीस हजार नगदसहित लगभग 9 लाख की सम्पत्ति चोरी कर ली।घटना शनिवार की रात्रि लगभग 12 बजे की है।घटना के सम्बंध में गृहस्वामी श्री सिंह ने बताया कि उनका पुत्र विनय सिंह हनुमान आराधना कर घर लौटा और घर का मेनगेट में ताला बन्द करना भूल गया।जिसका फायदा उठा चोर घर में घुस गए ।
- Sponsored -
Comments are closed.