Live 7 Bharat
जनता की आवाज

8 मई से 16 मई तक लिखित माध्यम से होगी नर्सिंग परीक्षा

रांची के विभिन्न सेंटरों में ए.एन.एम. तथा जी.एन.एम. की परीक्षा आयोजित

- Sponsored -

Ravikant

- Sponsored -

images 3

रांची :  साई नाथ विश्वविद्यालय तथा रिम्स सर्कल राँची में सोमवार को G. N. M. तथा A. N. M. की परीक्षा आयोजित की गई। इस मौके पर साईनाथ विश्वविद्यालय तथा रिम्स में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासी उत्साह देखी गई।

IMG 20230509 135542

 

वहीं छात्राओं को नियमानुसार परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दी गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर मौके पर काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

IMG 20230509 135736

मौके पर साईनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सूर्य प्रकाश अग्रवाल ने सन्मार्ग के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि गर्मी को ध्यान रखते हुए सेंटर में पेयजल के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु विभिन्न शिक्षिकाओं तथा महिला सुरक्षाकर्मी को लगाए गए है। वही सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी खुले मन से परीक्षा लिखें।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: