- Sponsored -
औरंगाबाद : महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 867 नये मामले सामने आये है, लेकिन राहत की बात यह रही है कि इस महामारी से इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालय से एकत्र किये गये आंकड़ों के अनुसार, औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां 317 नये मामले सामने आए। इसके बाद नांदेड़ में 164 मामले, लातूर में 155 नए मामले, उस्मानाबाद में 104 मामले, परभणी में 68, जालना में 37, बीड में 16 मामले और ंिहगोली में 12 नये मामले दर्ज किए है।
- Sponsored -
Comments are closed.