- Sponsored -
संयुक्ता राष्ट्र : यनम के साडा प्रांत में हुए हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 80 से अधिक है।
मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियरेस सहायता समूह ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए रविवार को कहा, “यमन के साडा सिटी रिमांड जेल पर सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमले में कल तड़के कम से कम 82 लोग मारे गए और 266 घायल हो गए।” सहायता समूह ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि राहुत एवं बचाव कार्य जारी है।
एमएसएफ ने कहा कि हालांकि गठबंधन ने दावा किया है कि जेल पर हमला की खबर “निराधार” है। इसके बावजूद सहायता समूह के कर्मचारियों ने पुष्टि की है कि जेल को नष्ट कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के नेतृत्ववाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में शुक्रवार को कई हौती विद्रोही मारे गए थे तथा कई घायल हुए थे। एमएसएफ ने प्रारंभिक तौर पर जानकारी दी थी कि हवाई हमले में 70 लोग मारे गए हैं तथा 130 लोग घायल हुए हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.