Live 7 Bharat
जनता की आवाज

जामताड़ा में हुआ कोरोना ब्लास्ट 1 दिन में मिले 70 नए संक्रमित मरीज

- Sponsored -

IMG 20220107 WA0013

- Sponsored -

जामताड़ा जिला में लगातार कोविड-19 संक्रमण का मामला बढ़ते जा रहा है। शुक्रवार को हुए कोरोना ब्लास्ट में एक साथ 70 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। नए साल के पहले सप्ताह में यह पहला मौका है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को संक्रमित हुए मरीजों में शहरी क्षेत्र के कई मुहल्ले ग्रामीण क्षेत्र कोर्ट परिसर मुख्यालय डीएसपी कार्यालय के कर्मी संक्रमित हुए है। एक साथ 70 संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को 10 पूर्व के संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। जबकि संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में इलाज किया जा रहा है। सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार एसिंप्टोमेटिक मरीज को होम आइसोलेट किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला महामारी पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार दुबे ने लोगों से पूरी तरह एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के बाद लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है वह अविलंब टीका लगवाए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: