झारखंड में कोरोना के 69 नये मरीज मिले
- Sponsored -
रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 125 मरीज ठीक हुए हैं जबकि इसके 69 नये मरीज मिले हैं और इस दौरान किसी की मौत भी नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची से 16, बोकारो से आठ, चतरा से पांच, धनबाद से तीन, पूर्वी ंिसहभूम से 12, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से एक,हजारीबाग से एक,खूंटी से तीन, कोडरमा से तीन, लातेहार से सात, लोहरदगा से एक, सरायकेला से पांच और पश्चिमी ंिसहभूम से एक मरीज शामिल है। वहीं, राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 433999 हो गई है और 207 62 591 सैंपल की जांच अब तक की गयी है। इनमें से 690 सक्रिय केस मिले है। कोरोना से 4 27 994 मरीज राज्य में अब तक ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में 5315 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.