Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिहार में मिले 6413 नये कोरोना संक्रमित

- Sponsored -

पटना : बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के अबतक के सबसे अधिक 6413 संक्रमित मिले हैं, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28659 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में एक लाख 80 हजार 407 सैंपल की जांच की गई, जिसमें एक दिन में संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 6413 मामले सामने आए हैं। इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 2014 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा समस्तीपुर में 506, मुजफ्फरपुर में 294, जमुई 220, सारण में 207, बेगूसराय में 194, गया में 185, नालंदा में 177, पूर्णिया में 157, मुंगेर में 143, दरभंगा में 142, वैशाली में 134, जहानाबाद में 133, मधेपुरा में 127 और भागलपुर में 121 पॉजिटिव मिले हैं।
इसी तरह मधुबनी में 117, कटिहार में 112, पश्चिम चंपारण में 110, पूर्वी चंपारण में 109, सहरसा में 108, सीतामढ़ी में 96, सीवान में 87, किशनगंज में 85, सुपौल में 81, अररिया में 80, भोजपुर में 74, बांका में 72, औरंगाबाद में 71, रोहतास में 69, बक्सर में 65, खगड़यिा में 63, नवादा में 58, अरवल में 44, कैमूर में 39, लखीसराय में 28, गोपालगंज और शेखपुरा में 11-11 और शिवहर में आठ संक्रमित पाए गए हैं।
विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 2802 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.65 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28659 हो गई है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: