Live 7 Bharat
जनता की आवाज

छठ पूजा से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला की घटना

- Sponsored -

 

- Sponsored -

छठ पूजा के संपन्न होते ही बिहार के लखीसराय से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी मुहल्ला में एक सनकी व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो सगे भाईयों और उसकी बहन की हत्या कर दी. इसके अलावा परिवार के तीन और लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया. उन्हे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है.

 

छठ पूजा के बाद घर लौट रहा था पीड़ित परिवार

 

bihar firing

पंजाबी मुहल्ला में रहने वाले शशि भूषण झा परिवार के साथ छठ पूजा का अर्ध्य देकर लौट रहे थे. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक घर के पास पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद आशीष चौधरी नाम के शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें शशि भूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं शशिभूषण झा और दो बहुएं और बेटी को भी गोली लगी जिसके बाद उन्हे पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. परन्तु गंभीर हालत को देखते हुए वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया. रास्ते में ही बेटी के भी दम तोड़ने की खबर है.

 

छठ पूजा के ठीक बाद हुई घटना से इलाके में हड़कंप

 

bihar police tweet

 

छठ पूजा के ठीक बाद गोलीबारी की घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और तफ्तीश शुरू कर दी. आरोपी आशीष चौधरी की तलाश की जा रही है. जगह-जगह छापेमारी चल रही है. लखीसराय पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. एसपी पंकज कुमार ने कहा कि अपराधी को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा.

 

एकतरफा प्यार में पागल बताया जाता है आरोपी

 

lakhi saray

जिले के एसपी पंकज कुमार के मुताबिक आरोपी आशीष चौधरी पीडि़त परिवारे के सामने ही रहता है. यहीं उसका घर है. पता चला है कि आरोपी आशीष चौधरी शशिभूषण झा की बेटी दुर्गा से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. परन्तु लड़की के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले मारपीट की बात भी सामने आई है.

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: