Live 7 Bharat
जनता की आवाज

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 5850 नए संक्रमित मिले

- Sponsored -

सोल : दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 5,805 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,05,905 हो गयी है। देश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
देश की राजधानी सोल में मंगलवार देर रात तक संक्रमण के 1125 नए मामले सामने आए हैं जबकि ग्योंगगी प्रांत में 2116 तथा इंचियोन में 401 नए मामले सामने आये हैं।
कोरोना का संक्रमण गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी फैल रहा है। गैर-राजधानी में संक्रमण के 1789 मामले सामने आये हैं जो कुल स्थानीय प्रसार का 32.9 प्रतिशत है।
संक्रमण के नए मामलों के अलावा 374 मामले विदेश से आये लोगों के हैं जिससे विदेशों से आने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 22,304 हो गयी है। संक्रमण से 532 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जो पिछले दिन से 11 कम है।
देश में कोरोना संक्रमण से 74 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6,452 हो गया है। देश में कोरोा मृत्यु दर 0.91 प्रतिशत है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: