झारखंड में फिर मिले 55 नये कोरोना संक्रमित, 273 सक्रिय केस
- Sponsored -
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18 मरीज ठीक हुए है और 55 नये मरीज मिले हैं।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 22 , बोकारो से एक, धनबाद से छह, पूर्वी ंिसहभूम से दो ,कोडरमा से 22, रामगढ़ से एक और सरायकेला से एक नये कोरोना मरीज मिले है ।
- Sponsored -
जबकि इस दौरान राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है ।राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 349749 हो गया हैं और कुल 17824845 सैंपल की जांच की गयी है।
राज्य में कोरोना के 273 सक्रिय केस हैं जबकि प्रदेश में कोरोना के 344334 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5142 मरीज की मौत कोरोना से हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.