Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पत्थर व्यवसायी लुत्फुल से 50 लाख रंगदारी की मांग,पुलिस जुटी जांच में

- Sponsored -

IMG 20220818 WA0184

- Sponsored -

राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़ ।जिले के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी लुत्फुल हक से पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है । मांगी गयी राशि नही देने पर पत्थर व्यवसायी लुत्फुल को परिवार सहित खत्म कर देने की धमकी भी दी गयी है।मांगी गयी रंगदारी को लेकर व्यवसायी लुत्फुल हक ने नगर थाना में लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।पत्थर व्यवसायी ने रंगदारी मांगने का संदेह पड़ोस के ही बादल साह पर जताया है।व्यवसायी लुत्फुल ने पुलिस को जानकारी दी है कि 9339382868 से उनके मोबाइल नम्बर7903700733 पर फ़ोन करके कुछ दिन पहले बरहरवा सीओ द्वारा जप्त किये गए वाहनों को छुड़ाने की बात कर एक महिला को उनके बस स्टैंड एवं तांतीपाडा स्थित घर भेजा गया । महिला आयी एवं जप्त वाहनों को छुड़ाने की में सहयोग की बात की तो उसे बताया गया कि उनका वकील काम देख रहा है।शिकायत के मुताबिक मोबाईल संख्या 9339382868 से फोन किया गया एवं बताया गया कि उसने ही गाड़ी पकड़वाया है।लुत्फुल हक ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान यह कहा गया कि पचास लाख रुपये दो नही तो अभी गाड़ी गया है और अब परिवार को ही खत्म कर देंगे। पुलिस दिए लिखित शिकायत में पत्थर व्यवसायी श्री हक ने अपने पड़ोसी बादल साह पर रंगदारी मांगने के मामले में संदेह जताते हुए जानकारी दी है कि बादल बतौर स्टाफ पहले उसके यहां काम करता था ।चोरी करते पकड़ाए जाने पर उसे काम से निकाल दिया गया था ।पत्थर व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है।एसडीपीओ ने बताया कि जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिए गए मोबाइल का सीडीआर खंगाला जाएगा।बहरहाल रंगदारी के इस मामले को लेकर व्यवसायियो में दहशत का माहौल है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: