- Sponsored -
भिण्ड: मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में ई-रिक्शा से महिलाओं के बैग से जेवरात और रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं।
भिण्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने आज यहां बताया कि मोहर्रम और रक्षा बंधन के मौके पर यह अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह शहर में ई-रिक्शा और बाजार से महिलाओं के पास से जेवरात चोरी कर रहा था। गिरोह की सरगना उर्मिला मोगिया निवासी फारूकनगर (गुडगांव) हरियाणा,पिंकी आदिवासी निवासी आजाद नगर भरतपुर राजस्थान, शान्ति देवी मोगिया निवासी सुनारपुरा गोरमी जिला भिण्ड, सपना मोगिया निवासी सुनारपुरा गोरमी भिण्ड और राधा मोगिया निवासी सदर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा में वारदात करने वाली गिरोह की सदस्य सवारी को अपने बीच में बैठातीं थी और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे देती थी। यह गिरोह राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में सक्रिय था।
- Sponsored -
Comments are closed.