Live 7 Bharat
जनता की आवाज

देश में कोरोना से 49 लोगों की मौत

- Sponsored -

नयी दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 49 मरीजों ने जान गंवाई है और इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 526879 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह गुरुवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 207.29 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16 हजार 299 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 25 हजार 076 हो गयी है।यह संक्रमित मामलों का 0.28 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.58 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 19 हजार 431 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।अभी तक कुल चार करोड़ 35 लाख 54 हजार 031 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.52 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 76 हजार 153 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 87.92 करोड़ कोविड परीक्षण किए हैं। पंजाब में कोरोना सक्रिय मामले 429 बढ़ने से इसकी कुल संख्या 13253 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की संख्या 747101 हो गयी है। इस महामारी से तीन और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17842 हो गया है।
हरियाणा में कोरोना सक्रिय मामले 239 बढ़ने से इसकी कुल संख्या 4777 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की संख्या 1023434 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10651 है।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 169 सक्रिय मामले बढ़ने इसकी संख्या 9865 हो गयी है। इस दौरान 1144 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी से निजात पाने वाले लोगों 6652519 पहुंच गयी है और इस महामारी से राज्य में अब तक 70592 लोगों ने जान गंवाई है।
राजस्थान में कोरोना 16 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 4158 हो गयी है जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 1285257 तक पहुंच गयी है। इस अवधि में किसी मरीज की मृत्यु नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 9592 पर बरकरार है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 157 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5790 हो गयी हैं। इस दौरान 766 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2081183 तक पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में इस जानलेवा विषाणु की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 23578 पर स्थिर रहा।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: