Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मलेशिया में कोरोना के 4,774 नए मामले,13 की मौत

- Sponsored -

कुआलालम्पुर : मलेशिया में कोरोना वायरस के 4774 नए मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद यहां इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 28,70,758 हो गयी।   मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार मध्यरात्रि तक पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किये गये नए मामलों में 152 मामले विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित हैं। जबकि 4,622 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।

- Sponsored -

इस दौरान इस महामारी से 13 मरीजों की मौत हुयी, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,978 हो हो गया। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 3,232 लोग कोरोना से ठीक हुए। इसके बाद इस महामारी को मात देने वाले कुल लोगों की संख्या 27, 84,003 हो गयी। मौजूदा समय में यहां कोरोना 54,777 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 114 का उपचार सघन चिकित्सा कक्ष में चल रहा है। वहीं 62 लोगों को आॅक्सीजन दी जा रही है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.