Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नागालैंड में कोरोना के 43 नए मामलों की पुष्टि

- Sponsored -

कोहिमा : नागालैंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 43 नए मामलों की पुष्टि हुई और दो मरीजों की जानलेवा वायरस से मौत हो गई है। नागालैंड स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30,907 हो गई और एक मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 654 हो गया।उन्होंने बताया कि 55 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 28,835 हो गयी। राज्य में स्वस्थ दर बढ़कर 93.29 फीसदी हो गई है। नागालैंड में अब कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 467 रह गयी है, जिनमें से कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने वाले 348 और 81 में मामूली लक्षण और छह में आॅक्सीजन का स्तर कम पाया गया, 15 में गंभीर लक्षण हैं, सात को आॅक्सीजन पर रखा गया है, पांच बिना वेंटिलेटर के आईसीयू में हैं और 10 को वेंटिलेटर में रखा गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.