प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ग्वालियर में ‘सिंधिया स्कूल’ के कार्यक्रम में होंगे शामिल
मोदी शनिवार को ग्वालियर में 'सिंधिया स्कूल' के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Sponsored -
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ‘सिंधिया स्कूल’ के 125वें संस्थापक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम शाम लगभग पांच बजे आयोजित किया गया है। श्री मोदी वहां एक जन-सभा को भी संबोधित करेंगे।
- Sponsored -
सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में हुई थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है।
श्री मोदी इसी आयोजन के समय उस विद्यालय परिसर में ‘बहुउद्देशीय खेल परिसर’ की आधारशिला रखेंगे और स्कूल के लब्ध प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल के वार्षिक पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मान प्रदान करेंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.