- Sponsored -
वाशिंगटन:वैश्विक कोरोना वायरस दुनिया में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 42.42 करोड़ से अधिक हो गयी है, जबकि 58.87 लाख लोगों ने जान गंवाई है।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,42, 84,838 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58, 87,002 हो गया हैं। वहीं अब तक 10.35 अरब से ज्यादा वैक्सीन को डोज दी जा चुकी है।
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.84 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,35,335 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। देश में अब तक 54.81 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, देश के कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,28,38,524 हो गयी है। वहीं इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,12,109 हो गया है। वहीं अब तक 1.75 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है, जहां अभी तक करीब 1.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,61,148 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 14.08 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
ब्राजील में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.82 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,44,592 लोगों की जान ले चुका है। वहीं अब तक 38.41 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीकाकरण हो चुका है।
फ्रांस में अभी तक अभी तक करीब 2.24 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और महामारी से अब तक 1,37,596 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 14.13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
रूस में इस महामारी से 1.61 करोड से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,38,395 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक 16.08 करोड़ से ज्यादा कोरोना की डोज लगायी जा चुकी है।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1.36 करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह सातवें पायदान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,21,302 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 16.89 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।तुर्की अभी तक 1.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 92,451 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 14.48 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 1.24 करोड़ के पार पहुंच गयी है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,52,989 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 13.31 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
स्पेन में इस महामारी से अभी तक 1.08 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 97,998 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैं। वहीं अब तक 9.53 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 15 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं और इस महामारी से वहां 30,040 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक 20.55 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
- Sponsored -
Comments are closed.