- Sponsored -
औरंगाबाद :महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4187 नये मामले सामने आये हैं और दो मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के मुताबिक औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा, जहां 1286 मामले सामने आये हैं और दो मरीज अपनी जान गंवा बैठे। इसके बाद नांदेड में 857 लोग संक्रमित हुए है। लातूर में 617 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जालना में 363, उस्मानाबाद में 345,परभणी में 315,बीड में 307 और ंिहगोली में 147 मामले दर्ज किये गये।
- Sponsored -
Comments are closed.