- Sponsored -
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर एक ग्रामीण चिकित्सक समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
- Sponsored -
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बताया कि ग्रामीण चिकित्सक शशि भूषण कुमार एवं उसके सहयोगी अभिषेक कुमार शुक्रवार की रात जिले के विभूतिपुर स्थित अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी सिंधिया- नरहन मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सड़क पार कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शशि भूषण कुमार बेगूसराय जिले के हरिचक गांव के रहने वाले थे, वह विभूतिपुर थाना क्षेऋ के भुसवर देवी चौक पर दवा दुकान चलाते थे, जबकि उनका सहयोगी अभिषेक कुमार जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.